liquor scamमें मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 8 मई तक बढ़ी हिरासत

नई दिल्ली

दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तर बढ़ा दी गई है। दिल्ली कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया के साथ-साथ विजय नायर और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 भी मई, 2024 तक बढ़ा दी है। आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था।

मनीष सिसोदिया को इस सिलसिले में पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से ही वह तिहाड़ में बंद हैं। मनीष सिसोदिया पर ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस वाले लोगों को अनुचित लाभ दिया गया।  शराब घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई ने भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और इस मामले में भी उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है।