जयपुर
जिलों में थानेदारों के तबादलों की सूचियां आने के बाद अब प्रदेश स्तर पर भी पुलिस महकमें में देर रात बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं। शुक्रवार रात को 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर, डूंगरपुर सहित कई जिलों और रेंजों में तबादले किए गए हैं। महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल समेत कई पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं।
साथ ही, पूर्व में किए गए कई तबादलों को भी निरस्त किया गया है। इसमें शामिल हैं: संदीप सारस्वत (ACB से ASP, संगठित अपराध, जयपुर पुलिस आयुक्तालय), कीर्ति सिंह (लीव रिजर्व, पुलिस मुख्यालय से विभागीय जांच प्रकोष्ठ), किशोर सिंह (सिरोही से बाड़मेर), विजय कुमार सांखला (अजमेर रेंज अपराध एवं सतर्कता से केकड़ी, अजमेर), और डॉ. लालचंद कायल (लीव रिजर्व विजिलेंस जयपुर से खैरथल-तिजारा) के ट्रांसफर।

More Stories
कोडिन से यूपी में एक भी मौत नहीं हुईः मुख्यमंत्री योगी
नए साल पर खाटू श्याम मंदिर में विशेष व्यवस्था, VIP दर्शन बंद, मंदिर 24 घंटे खुला
यूपी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोट काटने की चेतावनी, सीएम योगी ने SIR आंकड़ों के साथ दी जानकारी