
रायपुर
छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद अब कांग्रेस में इस बात को लेकर कवायद शुरू हो गई है कि नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जायेगा। वैसे 35 विधायकों की संख्या एक मजबूत विपक्ष की उपस्थिति सदन में दिखाने पर्याप्त है,लेकिन यह भी जरूरी होगा कि मुद्दों पर सरकार को घेरने की,सदन में अनुभवी नेताओं की ओर पलटे तो वरिष्ठता के लिहाज से भूपेश बघेल व डा.चरणदास महंत का नाम ही दिखता है।
लेकिन अभी तक कोई पूर्व मुख्यमंत्री ने इस पद का निवर्हन नहीं किया है। बघेल भी यह जिम्मा निभायेंगे नहीं लगता। बचे चुनिंदा नामों में कवासी लखमा,लखेश्वर बघेल या उमेश पटेल में वो क्षमता नहीं दिखती। ऐसे में सर्वमान्य नाम महंत का ही सामने आता है। वैसे भी अपने इलाके में कांग्रेस की शानदार विजय के बाद महंत का कद पार्टी में बढ़ा हुआ है। सदन के भीतर विषयों के अच्छे जानकारी भी हैं महंत। फिलहाल अभी तय नहीं है कि पार्टी विधायकों की बैठक कब होती है।
More Stories
मेंटल हॉस्पिटल की अव्यवस्था को लेकर जनहित याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट ने हेल्थ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आमजनों के लिए आर्थिक राहत और पर्यावरण संरक्षण दोनों ही दृष्टियों से वरदान साबित हो रही
सरकार की 81 लाख राशनकार्ड धारियों को एक साथ तीन महीने का चावल बांटने की योजना फिलहाल अटकी, बढ़ाई समय-सीमा