भोपाल
तापमान के बढ़ते ही प्रदेश में ठंडक कम हो गई है और मौसम शुष्क होने के साथ दिन में चटक धूप निकल रही है। अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।हालांकि 22-23 फरवरी से फिर पारे में गिरावट आएगी, लेकिन ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। फिलहाल बादल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 22-23 फरवरी से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। इससे पहले 18-19 फरवरी को दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फरवरी के आखिरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
नर्मदापुरम, मंडला सिवनी जिले का अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस के पार ।
नर्मदापुरम सिवनी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस , सागर में 16 डिसे,
भोपाल, इंदौर, खंडवा व रतलाम में पारा 15 डिसे दर्ज।
भोपाल में न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 13.3, नर्मदापुरम में 17.3, इंदौर में 15.6, पचमढ़ी में 10.3, उज्जैन में 13.02,जबलपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान।
भोपाल में 31.8, ग्वालियर में 29.6, नर्मदापुरम में 33.6, इंदौर में 30.8,उज्जैन में 31.5, जबलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान ।

More Stories
बड़वानी में पतंगबाजी बना बवाल की वजह, दो समुदायों में भिड़ंत, जमकर पथराव
सतना में HIV कांड को लेकर बवाल, मानवाधिकार आयोग सदस्य और प्रशासन आमने-सामने
भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव