
बिलासपुर.
कोटा थाना क्षेत्र के अमाली गांव में रविवार को एक युवती की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और आगे की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पता चला कि युवती अंजू यादव (19) अपने प्रेमी गुलशन यादव के साथ रहती थी और गुलशन यादव घटना के बाद से फरार था। इस पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर गुलशन की जांच शुरू कर दी।
तलाश के दौरान डोंगरिपारा ग्राम अमाली के जंगल में घेराबंदी कर संदेही आरोपी गुलशन यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि अंजू से उसका प्रेम संबंध था। दोनों एक साथ ग्राम आमली में किराये के मकान में पति-पत्नी के रूप में रहते थे। गुलशन यादव ने बताया कि अंजू उसे बार-बार उसके माता-पिता के पास ले जाकर रहने की बात करती थी। इसी बात को लेकर रोज अंजू और गुलशन का आपस में विवाद होता था। रविवार को भी इसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद गुलशन ने टंगिया से हमला कर अंजू की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी गुलशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
मुख्यमंत्री 18 सितम्बर को करेंगे रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ
विदाई की तैयारी: अमिताभ जैन को मिली बिजली विनियामक आयोग की कमान
खरसिया–नया रायपुर–परमलकसा रेल प्रोजेक्ट: प्रभावित गांवों की जमीन पर से खरीदी-बिक्री प्रतिबंध समाप्त