अलवर.
अलवर शहर में एक घर में बघेरा के घुसने से दहशत फैल गई। बघेरा के घर में घुसने का वीडियो सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। वीडियो सामने आते ही आसपास के क्षेत्र में हंगामा मच गया। वीडियो में एक बघेरा घर में घुसता और चहल कदमी करता हुआ दिखाई दिया। वीडियो में बघेरा बेहद चौकन्ना दिखाई दिया जो हल्की सी हलचल होने के बाद वहां से तेजी के साथ दीवार फांदकर दूसरी तरफ चला गया।
मामला शहर के सागर जलाशय मंशा माता मंदिर के पास का है। जब इस बात की जानकारी आसपास क्षेत्र के लोगों को हुई तो सभी सहम गए। उसके बाद वन विभाग व प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार मंशा माता मंदिर के पास बाला किला बफर जोन क्षेत्र है। पूर्व में कई बार बघेरे रियायशी इलाके में अंदर तक घुस आए हैं। बीति रात भी करीब 10 बजे के आसपास एक घर में लगे सीसीटीवी में बघेरे का मूवमेंट नजर आया। बघेरा मौजूदा वक्त कहां है, इसकी सही लोकेशन का अंदाजा नहीं है। वन विभाग ने सभी को अलर्ट कर दिया है।

More Stories
किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही डबल इंजन सरकार
सेक्टर-विशिष्ट नीतियों से निवेश, रोजगार और निर्यात को मिली नई रफ्तार
सीएम योगी से स्नेहाशीष व चॉकलेट पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे