जाने आपके पेमेंट्स एप्प्स की डेली लिमिट

PhonePe, Gpay या Google Pay, Amazon Pay और Paytm अभी भारत में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या UPI ऐप्स हैं. इन पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर यूजर्स दूसरे की UPI आईडी या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन, इसकी भी एक लिमिट है.

हालांकि, इन पेमेंट ऐप्स के किसी को पेमेंट करने पर कोई एडिशनल चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, कई बार लिमिट क्रॉस होने जाने के कारण आप पेमेंट नहीं कर पाते हैं. यहां पर आपको PhonePe, Gpay, Amazon Pay और Paytm की डेली लिमिट के बारे में बता रहे हैं.

Paytm

Paytm UPI के जरिए आप दिनभर में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसमें एक घंटे की भी लिमिट सेट है. आप 1 घंटे में 20 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. एक घंटे में आप मैक्सिमम 5 ट्रांजैक्शन या दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

PhonePe

PhonePe यूजर्स भी दिनभर में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन, PhonePe के साथ दूसरे फैक्टर भी हैं. यानी आप अकाउंट किसी में उस पर भी लिमिट डिपेंड करती है. अलग-अलग बैंक की लिमिट अलग-अलग होती है.

Google Pay

Google Pay या Gpay से भारतीय यूजर्स 1 लाख तक का पेमेंट दिनभर में UPI के जरिए कर सकते हैं. हालांकि, आप दिनभर में केवल 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. यानी आप मैक्सिमम 10-10 हजार के 10 ट्रांजैक्शन को दिनभर में पूरा कर सकते हैं.

Amazon Pay

Amazon Pay ने भी UPI ट्रांसफर लिमिट पर कैप लगा रखा है. यूजर्स एक दिन में 1 लाख रुपये ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. हालांकि, नए यूजर्स रजिस्ट्रेशन के 24 घंटे तक 5 हजार रुपये ही अकाउंट से ट्रांसफर कर सकते हैं.