नई दिल्ली
तेज़ गेंदबाज़ अरुंधती रेड्डी को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के लिए नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट को पहली बार अपनी टी20 टीम में शामिल किया है। साथ ही प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को वनडे टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज़ शेफ़ाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं। इस सीरीज़ के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। अक्टूबर में हुए टी20 विश्व कप खेलने वाली डी हेमलता को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनी और तितास साधु को टीम में शामिल किया गया है।
रेड्डी के अलावा राधा यादव को भी वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में भारत की तरफ़ से सबसे अधिक विकेट लिए थे। इस बीच यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोट के कारण इस सीरीज़ के लिए अनुपलब्ध हैं। रेड्डी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ़ से संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए थे।ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने केवल तीसरा वनडे खेला, जहां उन्होंने मेज़बान टीम के शीर्ष क्रम को तोड़ते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिए। ईएसपीएन क्रिकइंफो समझता है कि रेड्डी को मौजूदा घरेलू सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए कहा गया है, जहां वह हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज़ कश्यप (21) इस साल सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में उत्तराखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ थीं। कुल मिलाकर वह इस टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहीं। उन्होंने सात पारियों में 247 रन बनाए थे, जिसमें पुडुचेरी के ख़िलाफ़ नाबाद 117 रन की पारी भी शामिल है।
उनकी घरेलू टीम की साथी बिष्ट (20 वर्ष) ने मकाय में अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ इंडिया ए की वनडे श्रृंखला के दौरान लगातार तीन अर्धशतक बनाकर प्रभाव छोड़ा था, जिसमें तीसरे एक दिवसीय मैच में 53 रनों की मैच विजयी पारी भी शामिल थी। सीनियर महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उन्होंने 51 गेंदों में 71 रन बनाकर अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में मदद की।
रावल (24 वर्ष) पहली बार 2021 में तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने 155 गेंदों में नाबाद 161 रन बनाकर दिल्ली को घरेलू वनडे प्रतियोगिता के नॉकआउट में पहुंचाया था। इस साल की शुरुआत में वह अंडर-23 वनडे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में दिल्ली की टीम का हिस्सा थीं, जहां वह सात पारियों में 411 रन के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं।
बाएं हाथ की स्पिनर कंवर (26 वर्ष) ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंडिया ए सीरीज़ का भी हिस्सा थीं। सीरीज़ की शुरुआत टी20 मैचों से होगी, जो 15 दिसंबर से नवी मुंबई में होंगे। इसके बाद टीमें क्रमशः 22, 24 और 27 दिसंबर को वड़ोदरा में वनडे खेलेंगी।
टी 20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिष्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनि , राधा यादव
वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर
More Stories
तीसरा टेस्ट : लगातार बारिश ने रोका पहले दिन का खेल, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 28/0
मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
न्यूजीलैंड के सीनियर प्लेयर टीम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की