गोवा में एक ही होटल में ठहरे थे Kartik Aaryan और मिस्ट्री गर्ल, फैंस को मिला नया हिंट

मुंबई 

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में गोवा में छुट्टियां बिताने गए थे। यहां से एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जोकि किसी अन्य कारण से वायरल होने लगी। रेडिट यूजर्स ने दावा किया कि कार्तिक वहां किसी लड़की के साथ थे।

फोटो में मैच हो रहा था बैकग्राउंड

उनकी फोटो करीना कुबिलियुते नाम की एक लड़की की तस्वीर के बैकग्राउंड से मैच हो रही थी जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं। हालांकि करीना ने तुरंत इस अफवाह का खंडन किया था। अब यूजर्स ने दोनों के साथ होने का एक और कारण ढूंढ़ लिया है। खबरें आ रही हैं कि दोनों एक ही होटल में ठहरे थे।

गोवा में साथ मना रहे थे छुट्टियां

यूजर्स ने दोनों तस्वीरों में एक जैसे बीच लाउंजर, मिलते-जुलते तौलिये के पैटर्न और यहां तक कि बैकग्राउंड में दिख रहे वॉलीबॉल कोर्ट में समानता दिखने के बाद ऐसा दावा किया। कई रेडिट यूजर्स ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे थे। यह भी दावा किया गया कि कार्तिक और करीना ने कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो किया था, लेकिन जैसे ही अफवाहें तेज हुईं, उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया।

बाद में करीना ने दी थी सफाई

बढ़ती अटकलों के बीच, करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट करते हुए एक मैसेज लिखा और सफाई दी। उन्होंने लिखा, "मैं कार्तिक को नहीं जानती!" बाद में उन्होंने इसे अपडेट करते हुए लिखा, "मैं कार्तिक को नहीं जानती, मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूं, मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हूं।" इस सीधे-सादे स्पष्टीकरण का मकसद पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई डेटिंग की अटकलों को खत्म करना था। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।