पानीपत
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) को झटका लगा है। वोटिंग से 3 दिन पहले पानीपत ग्रामीण से जजपा के प्रत्याशी रघुनाथ कश्यप ने पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है।
बीजेपी में ग्रामीण सीट से दावेदारी कर रहे रघुनाथ कश्यप ने टिकट न मिलने पर 10 सितंबर को पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। शामिल होने के बाद जजपा ने उन्हें टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद वे जजपा के लिए वोट मांग रहे थे, लेकिन बुधवार को अचानक ही उन्होंने जजपा का भी दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए।
रघुनाथ को कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहनाया। इसके साथ ही पानीपत ग्रामीण सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार महिपाल ढांडा को अपना समर्थन दे दिया है।

More Stories
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से गूंजा श्रीराम का आदर्श, आधुनिक भारत ने फिर सिद्ध की मर्यादा: राजनाथ सिंह
ठंड ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द दिन रहा बुधवार
नए साल का तोहफा: नासिक से सोलापुर तक सुपरफास्ट हाईवे, मोदी सरकार ने 20,668 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी