जालंधर
पंजाब में अपराधों का पता लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा अब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल के बाद पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव द्वारा पंजाब पुलिस के जवानों को रोपड़ आई. आई. टी. से प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। विश्व भर में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मांग काफी बढ़ी हुई है।
डी.जी.पी. ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है और इससे तकनीकी -तौर पर राज्य पुलिस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करने वाली पहली पुलिस फोर्स होगी। मौजूदा समय में जिस तरह के गंभीर अपराध हो रहे हैं उन्हें सुलझा पाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में मान सरकार ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करने का निर्णय लिया। विश्व में कई सुरक्षा एजेंसियां अब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग कर रही हैं।रोपड़ आई. आई.टी. से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जवानों द्वारा अपराधियों को आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करके पकड़ा जाएगा। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करने से राज्य पुलिस की कार्यकुशलता में सुधार होगा।

More Stories
नरेंद्र मोदी ने गुवाहटी को दी 4000 करोड़ की सौगात, हाईटेक एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन
अलवर में हाई-टेक नकल का खुलासा: बिना माउस छुए सॉल्व हो रहा था पेपर, 7 लाख का सौदा पड़ा भारी
रेलवे का सख्त फैसला: इन टिकटों वाले यात्रियों को अब नहीं मिलेगी एंट्री