बडगाम
SSP बडगाम के निर्देश पर, नए साल के जश्न से पहले पूरे जिले में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। SDPO मगाम, SHO मगाम, CRPF कंपनी कमांडर और असिस्टेंट कमांडेंट सिक्योरिटी के इंतजामों की निगरानी और उन्हें आसान बनाने के लिए जमीन पर मौजूद रहे।
सड़कों की अच्छी तरह से जांच करने और किसी भी संदिग्ध चीज का पता लगाने के लिए खास टीमों ने स्निफ़र डॉग्स, DSMD, और HHMD जैसे मॉडर्न सर्विलांस टूल्स तैनात किए। मगाम इलाके में नरबल-तांगमर्ग हाईवे पर संदिग्ध लोगों और गाड़ियों की फिजिकल जांच की जा रही है। सुरक्षा के इन कड़े उपायों का मकसद जिले में शांति और बिना किसी घटना के नया साल मनाना है।

More Stories
बेंगलुरु में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान, 400 से अधिक घरों पर एक्शन
10 साल की उम्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा बने सरवन सिंह, बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित
वोटर लिस्ट से नाम गायब? बंगाल में SIR पर सुनवाई शुरू, 32 लाख लोगों को मिला दावा-आपत्ति का मौका