ईशा मालवीय–बसीर अली की जोड़ी ने मचाया तहलका, ‘सनम बेरहम’ में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

मुंबई

'बिग बॉस' फेम ईशा मालवीय और बसीर अली स्टारर इमोशनल हिंदी सॉन्ग 'सनम बेरहम' सुर म्यूजिक के आधिकारिक चैनल से रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने को अपनी दिल छू लेने वाली आवाज से सजाया है मशहूर सूफी सिंगर सुल्ताना नूरन ने। गाने में प्यार, जुदाई और टूटे हुए दिल की कहानी को बेहद इमोशनल अंदाज में पेश किया गया है, जिसने दर्शकों को पहली ही झलक में इंप्रेस कर दिया है।

गाने में ईशा और बसीर की केमिस्ट्री खास तौर पर चर्चा में है। दोनों के बीच का दर्द, तकरार और टूटते रिश्तों की पीड़ा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। बैकग्राउंड में सुल्ताना नूरन की दर्दभरी आवाज इस कहानी को और भी गहराई देती है। यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही समय में यह टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।

'सनम बेरहम' गाना रिलीज
गाने के बोल और संगीत अशोक पंजाबी ने तैयार किए हैं, जो इस रोमांटिक–दर्दभरी कहानी को और मजबूती देते हैं। 'सनम बेरहम' एक ऐसा गाना बनकर सामने आ रहा है, जो टूटे दिलों की आवाज बनेगा। इसके संगीत और लिरिक्स में इश्क की मासूमियत और बेवफाई का दर्द दोनों साफ झलकते हैं, जो इसे आम रोमांटिक गानों से अलग बनाता है।

'सनम बेरहम' गाने पर फैंस के रिएक्शन
टीजर की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि 'सनम बेरहम' जल्द ही म्यूजिक चार्ट्स पर अपनी जगह बनाने वाला है। फैंस पूरे गाने की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्यार और दर्द की इस अनोखी दास्तान ने पहले ही दिलों पर दस्तक दे दी है, और आने वाले दिनों में यह गाना और भी बड़ा हिट साबित हो सकता है। कमेंट सेक्शन में फैंस ने इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया है।

फैंस को पसंद आई ईशा-बसीर की जोड़ी
एक फैन ने लिखा- बसीर और ईशा की केमेस्ट्री आग लगा रही है। एक ने कहा- ईशा की एक्टिंग देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक फैन बोला- सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा ये गाना। ज्यादातर लोगों ने दोनों की फ्रेश जोड़ी की खूब तारीफ की है।