
इंदौर
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू ट्रक शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ा। एयरपोर्ट रोड पर हुए इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और मामले में जांच का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने लिया घायलों का हाल, जांच के आदेश
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया। वे इंदौर पहुंचे और अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर शिवम वर्मा को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पीड़ित संदीप बिजवा और अनिल नामदेव से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। अधिकारियों को तत्काल मौके पर जांच के लिए भेजा गया है। जो भी इस घटना के लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला भी स्थिति का जायजा लेने इंदौर पहुंचे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
दो किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में लेता हुआ आगे बढ़ता गया। इस दौरान सड़क पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। ट्रक ने कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रौंद डाला, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो की मौत, 12 घायल
इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आनन-फानन में 12 घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश
मृतक के परिजन को चार लाख रूपये की सहायता
घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी
पुलिस उपायुक्त यातयात श्री अरविन्द तिवारी को हटाया गया
निलंबित- श्री सुरेश सिंह ACP, श्री प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), श्री दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी
ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित
कान्सटेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी आटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिये पुरस्कृत किया जायेगा
एसीएस होम घटना की विस्तृत जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला ग्राम आएंगे
अस्पतालों में 17 सितम्बर से चलेगा साफ-सफाई का विशेष अभियान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, भोपाल में ओज़ोन परत संरक्षण दिवस और स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ