
खरगोन
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को खरगोन में चार स्थानों पर छापा मारा है। टीम श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर सर्चिंग कर रही है। मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आयकर विभाग की टीम ने 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
आपको बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की है।शहर के बिस्टान रोड की श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर बुधवार सुबह 6 बजे से आयकर की छापेमार कार्रवाई आरंभ हुई है।
30 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्रवाई
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की टीम 15 से ज्यादा वाहनों से इन ठिकानों पर पहुंची थी। 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने ये कार्रवाई कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। ये छापेमार कार्रवाई सुबह 6 बजे से चल रही है।
More Stories
सोते पति पर खौलते पानी से हमला, विरोध करने पर हथौड़े से वार
’सेवा पर्मो धर्मः’ की भावना के साथ राष्ट्र सेवा व जनकल्याण के लिये कार्य करें युवा : मंत्री सारंग
अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट ने लगातार बनाया 350 दिन उत्पादन करने का ऐतिहासिक रिकार्ड