खरगोन
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को खरगोन में चार स्थानों पर छापा मारा है। टीम श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर सर्चिंग कर रही है। मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आयकर विभाग की टीम ने 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
आपको बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की है।शहर के बिस्टान रोड की श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर बुधवार सुबह 6 बजे से आयकर की छापेमार कार्रवाई आरंभ हुई है।
30 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्रवाई
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की टीम 15 से ज्यादा वाहनों से इन ठिकानों पर पहुंची थी। 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने ये कार्रवाई कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। ये छापेमार कार्रवाई सुबह 6 बजे से चल रही है।

More Stories
नवरात्रि से दिवाली तक 6.5 लाख करोड़ का व्यापार, CAIT ने भोपाल में पेश की रिपोर्ट; शादियों से 14 दिसंबर तक 6 लाख करोड़ का होगा बिजनेस
इंदौर में सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 12.1°C; भोपाल और ग्वालियर में भी गिरावट, मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ेगी
ग्वालियर में बहादुर छात्रा ने दिनदहाड़े अपहरण रोक दिया, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार