
इंदौर
शहर में बढ़ते तापमान को देखते हुए इंदौर प्राणी संग्रहालय में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जू प्रबंधन ने गर्मी से बचाव के लिए शेर के बाड़े में स्विमिंग पूल बनाया है, जबकि भालू के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अन्य प्राणियों को भी गर्मी से राहत देने के लिए कई उपाय अपनाए जा रहे हैं।
हरी नेट लगाकर धूप से बच रहे
चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों के बाड़ों के बाहर हरी नेट लगाई है, जिससे उन्हें सीधी धूप से बचाया जा सके। साथ ही, बाड़ों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि वातावरण ठंडा बना रहे। हाथियों के लिए कीचड़ स्नान की व्यवस्था की गई है, जिससे वे शरीर का तापमान नियंत्रित रख सकें। इसके अलावा, पक्षियों और अन्य छोटे जीवों के लिए भी पानी के फव्वारे और छांव की विशेष व्यवस्था की गई है।
जानवरों के खान-पान में भी बदलाव
जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है। उनके भोजन में अधिक पानी वाली चीजें शामिल की गई हैं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। खरगोश, हिरण और अन्य शाकाहारी जानवरों के आहार में खीरा, तरबूज, ककड़ी और अन्य जलयुक्त फल-सब्जियां शामिल की गई हैं। वहीं, मांसाहारी जानवरों के आहार में भी ऐसे खाद्य पदार्थ जो पाचन में हल्के हों और शरीर को ठंडक प्रदान करें, उन्हें जोड़ा गया है। इसके अलावा, पीने के पानी में इलेक्ट्रोल की मात्रा भी बढ़ाई गई है, जिससे उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके।
गर्मी से राहत देने के लिए किए गए प्रबंध
जू प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार गर्मी बढ़ने के साथ ही जानवरों की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। गर्मी के कारण जानवरों पर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
More Stories
मंत्रालय में हुई वेटलैंड प्राधिकरण की बैठक, 13 हजार से अधिक वेटलैंड्स का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा
वन क्षेत्र भोजपुर से 2 टाइगर्स को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया
भोपाल कारखाने ने रचा नया कीर्तिमान: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1369 कोचों की ओवरहॉलिंग पूर्ण