मुंबई
साल 2024 की शुरुआत ही जॉब करने वाले लोगों के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही. खासकर टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस वर्ष ले-ऑफ की मानों बाढ़ आ गई हो. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अब तक कई सौ कंपनियों में 1 लाख 35 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है. एक रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2022 और 2023 के बाद इस साल भी बड़े पैमाने पर नौकरी कटौती देखी जा रही है.
टेस्ला, अमेज़न, गूगल, टिकटॉक, स्नैप और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख कंपनियों ने 2024 के पहले कुछ महीनों में ही बड़े पैमाने पर ले-ऑफ किए हैं. इन कंपनियों की छंटनी ने तकनीकी दुनिया में एक नई हलचल मचा दी है. छोटे स्टार्टअप्स भी इससे प्रभावित और कई ने तो पूरी तरह से ऑपरेशन बंद कर दिए हैं.
Layoffs.fyi के आंकड़ों की मानें तो इस साल की शुरुआत में ही बड़ी संख्या में टेक सेक्टर में काम करने वाले एम्प्लॉईस को नौकरी से हाथ गंवाना पड़ गया था. जो अगस्त माह के अंत तक जारी रही. अगस्त 2024 की बात की जाए तो रिपोर्ट बताती है कि इस महीने में 26 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. अगस्त में 40 से ज्यादा लेआफस हुए. इनमें बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे इंटेल, सिस्को, आईबीएम शामिल हैं.
बड़ी कंपनियों में छटनी
इंटेल 15,000 नौकरियों में कटौती कर रही है, जो उसके कुल कर्मचारियों की संख्या का 15% है. खर्च में कटौती के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है. सिस्को भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 7% की कटौती कर रही है, जिससे लगभग 6,000 कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. आईबीएम चीन में अपना अनुसंधान और विकास केंद्र बंद कर रहा है और 1,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. आईटी हार्डवेयर की मांग में कमी के कारण कंपनियां यह फैसला ले रही हैं.
Apple ने भी हाल ही में अपने सेवा प्रभाग से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी की है. GoPro भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 15% की कटौती कर रहा है, जिससे 2024 के अंत तक 140 लोगों की छंटनी होने की संभावना है. डेल टेक्नोलॉजीज ने भी अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 10% की कटौती की है, जिससे 12,500 कर्मचारियों की छंटनी हुई है. 2023 में आईटी कंपनियों में छंटनी में 15% की वृद्धि हुई, जो 2024 में भी जारी है.
क्या कहते हैं आंकड़े
जनवरी 2024: 34,107 कर्मचारियों की छंटनी
फरवरी 2024: 15,639 कर्मचारियों की छंटनी
मार्च 2024: 7,403 कर्मचारियों की छंटनी
अप्रैल 2024: 22,423 कर्मचारियों की छंटनी
मई 2024: 11,011 कर्मचारियों की छंटनी
जून 2024: 10,083 कर्मचारियों की छंटनी
जुलाई 2024: 9,051 कर्मचारियों की छंटनी
अगस्त 2024: 26,024 कर्मचारियों की छंटनी

More Stories
Yamaha MT-15 को सीधी टक्कर देने उतरी KTM 160 Duke, जानिए कितनी है कीमत
Samsung ने पेश किया Exynos 2600, दुनिया का पहला 2nm मोबाइल प्रोसेसर
जीएसटी सुधार के बाद भारत में यात्री वाहन बिक्री में 22% की बड़ी वृद्धि