मुरैना
मध्य प्रदेश में गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां मॉर्निग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार की लाठी- डंडे और हथियारों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
पार्क वॉक करने के दौरान किया हमला
जानकारी के मुताबिक राकेश परमार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में जब वॉक कर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। पिटाई करने के बाद बदमाश भाग निकले। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कांग्रेस नेता के भाई ने इन पर लगाए आरोप
घटना में घायल राकेश परमार के छोटे भाई मुकेश परमार के द्वारा सिविल सर्जन डॉ गजेन्द्र तोमर का इस हमले में हाथ होना बताया गया है। इसके साथ ही पुरानी रंजिश व टेरर टेक्स को लेकर सुमित परमार, विक्रम परमार, धर्म सिंह परमार, शिवराज सिंह परमार, देवा परमार, गोरखा परमार सहित तीन-चार लोगों पर भी उन्होंने आरोप लगाए गए है। पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेता पर हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

More Stories
राजधानी में विभिन्न मार्गों पर बनने वाले द्वार विरासत के साथ विकास को करेंगे जीवंत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मध्य प्रदेश में 5 हजार होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन, चुनौतियों एवं संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला 7 दिसम्बर को