कवर्धा.
कवर्धा शहर से लगे ग्राम घुघरीकला निवासी राजू उम्र 35 का शव उसके खेत में मिला। बताया जा रहा है कि मां-बाप ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली कवर्धा प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच के दौरान मृतक के माता-पिता पर शक हुआ।
जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पूछताछ में मां-बाप ने बताया कि मृतक कोई काम धंधा नहीं करता था और आए दिन जुआ-सट्टा में पैसा हारकर रुपए की मांग करता था। नहीं देने पर परिवार वालो के साथ मारपीट करता था। जिससे तंग आकर दोनों ने मिलकर खेत के बाड़ी में बिजली करंट लगाकर व गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

More Stories
राहुल गांधी की नई पहल: अब छत्तीसगढ़ के 41 जिलाध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता: 1.30 करोड़ के इनामी 18 नक्सली ढेर, भारी हथियारों का जखीरा बरामद
विराट कोहली के जबरा फैन को पुलिस की बड़ी सज़ा, रायपुर में आखिर क्यों उठा ये कदम?