इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर के विजय नगर थाना इलाके के बड़ी भमोरी में रहने वाले एक 65 वर्षीय वृद्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम विजय शुक्ला बताया जा रहा है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विजय शुक्ला ने अपने मकान में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. उसने 12 बोर राइफल से बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने गले पर फायर किया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. हालांकि, यह बताया जा रहा है कि उसने मरने से पहले अपनी बेटी को एक मैसेज किया था.
अब विजय नगर पुलिस केस फाइल करने के बाद जांच में जुट गई है. पुलिस टीम का कहना है कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

More Stories
राजधानी में विभिन्न मार्गों पर बनने वाले द्वार विरासत के साथ विकास को करेंगे जीवंत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मध्य प्रदेश में 5 हजार होमगार्ड जवानों की होगी भर्ती
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन, चुनौतियों एवं संभावनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला 7 दिसम्बर को