
भीलवाड़ा
जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के देवखेड़ा गांव में शुक्रवार मध्य रात को एक दर्दनाक हादसे में मां और सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई। यह हादसा गांव के पास खेत में बने एक कुएं में गिरने से हुआ, जिसकी सूचना देर रात पुलिस को दी गई। मृतकों की पहचान रतनी देवी (32 वर्ष) और उसकी सात वर्षीय बेटी रवीना के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाने के सीआई सुरेशचंद्र पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। मध्यरात्रि लगभग 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ और दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया, जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाना है।
परिजनों ने बताया कि रतनी देवी शुक्रवार देर शाम अपने खेत पर खाद डालने के लिए गई थी। उसने अपनी बेटी रवीना को भी साथ लिया, जबकि उसका 12 वर्षीय बेटा घर पर ही रहा। देर रात तक जब रतनी घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हुए और खेत की ओर तलाश में निकले। खेत पहुंचने पर कुएं के पास महिला की चप्पलें दिखाई दीं, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
उल्लेखनीय है कि मृतका का पति पप्पूलाल गाड़ी चालक है। शुक्रवार को सुबह पत्नी के साथ खेत पर गेहूं की फसल निकलवाने के बाद खाद की ट्रॉली भरते समय उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया था, जिस पर वो उपचार के लिए शाहपुरा जिला चिकित्सालय गया हुआ था। देर शाम घर लौटने के बाद पत्नी के न मिलने पर उसकी तलाश में खेत पर पहुंचा, जहां उसे हादसे की जानकारी मिली।
फिलहाल हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके की परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।
More Stories
दिल्ली एनसीआ में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है, 40 के पार पहुंचेगा पारा: IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने माफी मांगी, कहा-‘अब कोई गलती नहीं करूंगा, मुझे पार्टी में ले लीजिए’
आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बवाल, रातोंरात दूसरे गांव में भी बनाया चबूतरा, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात