अलवर.
सदर थाना क्षेत्र सिलीसेढ़ झील के पास खेत में काम कर रहे किसान पर मगरमच्छ ने हमला किया और उसे जबड़े में दबाकर गहरे पानी में खींचने का प्रयास किया, लेकिन किसान ने हार नहीं मानी और मगरमच्छ के मुंह से सकुशल बाहर निकल आया। किसान छोटेलाल ने बताया की सिलीसेढ़ झील के समीप उसने सिंघाडे की खेती कर रखी है।
घटना के वक्त वो बेल सही करने के लिए पानी में उतरा था, तभी पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया। मगरमच्छ ने छोटेलाल के पैर को जबड़ों से पकड़कर खेत में मौजूद पानी के अंदर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान छोटेलाल ने मगरमच्छ से संघर्ष करते हुए उसपर वार करना शुरु कर दिया। वार से मगरमच्छ ने किसान छोटेलाल को छोड़कर पानी में उतर गया। मगरमच्छ के वार से छोटेलाल के पैर में गंभीर घाव हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

More Stories
कोडिन से यूपी में एक भी मौत नहीं हुईः मुख्यमंत्री योगी
नए साल पर खाटू श्याम मंदिर में विशेष व्यवस्था, VIP दर्शन बंद, मंदिर 24 घंटे खुला
यूपी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोट काटने की चेतावनी, सीएम योगी ने SIR आंकड़ों के साथ दी जानकारी