
आबूरोड.
जिले के आबूरोड शहर में रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात हुई मामूली कहासुनी के बाद उत्पन्न विवाद में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठियों एवं डंडों से मारपीट कर 3 लोगों को घायल कर दिया। घायलों को तत्काल आकराभट्टा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल युवक आबूरोड निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात वह रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़े क्वार्टर के पास बाथरूम करने गया था। उस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति जो शराब बेचने का काम करता है, ने इस पर आपत्ति जताई। इससे उनमें विवाद हो गया। इसे देखकर उसके दोस्त गुलजार एवं शमशेर वहां आए तथा समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। कुछ देर बाद जब वे तीनों गांधीनगर ब्रिज के पास पहुंचे तो आरोपी ने अपने करीब 20-22 साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिए। इससे तीनों घायल हो गए। तीनों घायलों मुकेश कुमार, शमशेर और गुलजार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
₹5 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के साथ नवंबर में होगी जीबीसी@5: मुख्यमंत्री
दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा, लाल जूते बने सुराग, दो बदमाशों पर 1-1 लाख का इनाम
शारदीय नवरात्र से होगा मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारंभ: मुख्यमंत्री