
इंदौर
इंदौर में संजय सेतु के निकट मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने उखाड़कर कान्ह नदी में फेंक दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के विरोध के चलते अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रविवार सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, तो मूर्तियां गायब थीं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नदी में उतरकर मूर्तियां बाहर निकालीं। उल्लेखनीय है कि यहां दो दिन पहले मवेशियों के अवशेष भी मिले थे।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को शीघ्र पकड़ा जाएगा। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता संदीप ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने शिवरात्रि पर शिव परिवार की स्थापना की थी। बदमाश मूर्तियों के साथ-साथ कलश, शेषनाग और त्रिशूल भी ले गए। बता दें कि नदी में जिस जगह मूर्तियां फेंकी, वहां का पानी गंदा है।
More Stories
भोपाल मेट्रो अक्टूबर से पटरी पर! आधुनिक सुविधाओं से लैस मेट्रो डिपो हुआ तैयार
महिलाओं के संर्वागीण विकास में मध्यप्रदेश पीछे नहीं : स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह
स्वदेशी ही था राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के अंग्रेजों से संघर्ष का मूल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव