यह डिजिटलाइजेशन का युग है और इसने अलग-अलग सेक्टरर्स के लिए कई ऑपरट्यूनिटीज खोल दी हैं। फूड ऑर्डर करना हो या फिर और कोई सर्विस, ऐसी चीजें अब स्माईर्टफोन पर सिर्फ एक टैप दूर हैं। इस गैलरी के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे फिटनेस ट्रेनर के करियर पर डिजिटलाइजेशन का असर हुआ है और आप भी किस तरह से एक सफल ऑनलाइन पर्सनल ट्रेनर बन सकते हैं…
हेल्थत और फिटनेस को लेकर लोग सजग
पिछले 5 वर्षों में इंडियन फिटनेस इंडस्ट्रीऑ में काफी ग्रोथ हुई है। एक समय था जब इस प्रफेशन को आकर्षक या लाभप्रद नहीं माना जाता था। उस वक्त ट्रेनर्स भी उतने क्वाीलिफाइड नहीं होते थे और जिम के लिए ऐसा माना जाता था कि ये सिर्फ बॉडीबिल्ड्र्स के लिए हैं। अब 2019 में चीजें बदल गई हैं। लोग हेल्थन और फिटनेस को लेकर काफी सजग हो गए हैं, फिर वे चाहे बच्चेर हों, महिलाएं हों, बुजुर्ग हों या फिर पुरुष। ऐसे में अब क्वा लिफाइड और एजुकेटेड पर्सनल ट्रेनर्स की डिमांड भी बढ़ गई है।
सोशल मीडिया प्लैबटफॉर्म्स की ताकत
डिजिटलाइजेशन की वजह से करियर के कई ऑप्शषन खुल गए हैं जिनमें से एक ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर भी है। अब ट्रेनर्स इंस्टा्ग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैनटफॉर्म्स् पर अपने काम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे रियल लाइफ फिल्टरर्ड ऑडियंस से कनेक्टल होते हैं। ऑनलाइन पर्सनल ट्रेनर होने का फायदा यह भी है कि आप स्का।इप, वॉट्सऐप और ईमेल्से की मदद से एक समय पर कई लोगों को कोच कर सकते हैं।
कैसे बनें ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर
इसके लिए जिन स्किफल्सर की जरूरत है, उनमें आपका केयरिंग और हेल्पिंसग नेचर का होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपकी कम्युकनिकेशन स्कि ल्सन बेहतर हो और एक्सर्साइज व न्यूरट्रिशन के लिए आपका पैशन हो।
क्याआ होनी चाहिए प्रफेशनल क्वािलिफिकेशन
फिटनेस कोच होने के लिए फॉर्मल एजुकेशन होना जरूरी है। ऐसे कई इंस्टिट्यूट्स हैं जो पर्सनल ट्रेनिंग कोर्स में सर्टिफिकेट देते हैं/डिप्लोसमा देते हैं। कोर्स के लिए के11 इंस्टिट्यूट ऑफ फिटनेस ऐंड साइंस, टीम अमिंदर फिटनेस अकैडमी, क्लालसिक फिटनेस अकैडमी, गोल्ड इंस्ट्यिू ट, कुछ पॉप्युजलर इंडियन इंस्टिसट्यूट्स हैं। आईएसएसए, एसीई, एसीएसएम, एनएएसएम और जेपीएस कुछ जानी-मानी इंटरनैशनल अकैडमीज हैं जो पर्सनल ट्रेनर्स और स्पॉ,र्ट्स न्यूलट्रिशन के ऑनलाइन कोर्स ऑफर करती हैं। कोर्स की फीस 40 हजार से 2 लाख तक (अकैडमी के अनुसार) है और कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने से 1 साल तक (अकैडमी के अनुसार) हो सकता है।
कितनी हो सकती है कमाई
शुरुआत में आप 30 से 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं। ऐसे कोच जिनके पास एक्सऔपीरियंस है, उनके लिए कोई लिमिट नहीं है। एक बार ट्रेनर के पास अच्छी संख्याक में अच्छेर और पॉजिटिव क्लाआइंट हो गए, सोशल मीडिया पर अच्छीर रीच हो गई, अच्छीा इंटरनेट प्रेजेंस हो गई तो आप लाखों में कमा सकते हैं।
काम के घंटे और स्ट्रे स लेवल
इस करियर में काम के घंटे और स्ट्रे स लेवल को लेकर चीजें फिक्सग नहीं हैं। आपके जितने ज्यानदा क्लारइंट होंगे, आपको उतना ही ज्यालदा समय देना होगा। इस करियर में क्लाजइंट की प्रोग्रेस के लिए डेडिकेशन की सबसे ज्याेदा जरूरत होती है। क्लाइंट की प्रोफाइल, मेडिकल हिस्ट्रीं और फिर उनके प्लाकन को कस्टजमाइज करना महत्वहपूर्ण है।
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी