नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मैरिज गार्डन के सामने करंट की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।दरअसल, पूरी घटना गाडरवारा क्षेत्र की है। यहां श्री पैलेज मैरिज गार्डन के सामने अचानक बिजली की चपेट में कुछ लोग आ गए। हादसे के बाद 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज जारी है।
सभी मृतक और घायल गाडरवारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

More Stories
विश्व ध्यान दिवस पर मध्यप्रदेश पुलिस की ऐतिहासिक सहभागिता
आयुर्वेदिक चिकित्सकों और नाड़ी वैद्यों से परामर्श के लिए उमड़ी भीड़
मानसिक स्वास्थ्य और ध्यान आधारित पुलिसिंग की नई दिशा