रायपुर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलते देख बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है. रायपुर के एकात्म परिसर में भाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़ने के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ डांस कर जश्न मनाया.
बिहार विधानसभा के चुनाव में सामने आए रुझान को लेकर बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती हैं, इसलिए वहां एनडीए की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने बिहार की जनता का दिल चुरा लिया है. इस रुझान से स्पष्ट है कि बिहार की जनता चाहती है उनका भविष्य नीतीश कुमार और पीएम मोदी के साथ ही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में काफी विकास किया है. वहीं कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस अपना जनाधार खो रही हैं, उन्हें आत्ममंथन की जरूरत है. कभी ईवीएम तो कभी निर्वाचन आयोग को दोष देते हैं. ये उस विद्यार्थी की तरह हैं तो पढ़ाई नहीं करते, एग्जाम हॉल में जाते हैं तो खाली पन्ना छोड़ आते हैं, और एग्जाम लेने वालों को दोष देते हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए थे. जहां-जहां उनके पैर पड़े, वहां बंटाधार हुआ. छत्तीसगढ़ में भी जिलाध्यक्षों को लेकर टिकट की खरीदी-बिक्री चल रही हैं, भूपेश बघेल जहां-जहां के प्रभारी बने, वहां-वहां की जनता ने कांग्रेस को अलविदा कर दिया, बिहार का भविष्य एनडीए के साथ है.

More Stories
रामदास आठवले का अल्टीमेटम: मनचाही सीटें न मिलीं तो RPI अकेले लड़ेगी चुनाव
बिहार नतीजों पर संजय राउत का बड़ा बयान: कहा– घबराने की नहीं, यह है ‘महाराष्ट्र मॉडल’
कैश-कट्टा गेम ने बदला खेल! तेजस्वी की उम्मीदें टूटीं, NDA की जीत में नई टेंशन