जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे पूर्व जनरल जी.डी बख्शी ने देश में जाति की राजनीति करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बड़े अफसोस की बात है कि, आजादी के 75 साल बाद भी देश में जाति की राजनीति हो रही है। जीडी बख्शी ने आरक्षण जाती पर न देकर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत की। बख्शी ने कहा सब जातियों में बंट गए तो भारतीय कौन रहेगा। उन्होंने पाकिस्तान पर भी करारा हमला बोलते हुए कहा कि, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े होने चाहिए।
वहीं, बांग्लादेश में हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले को लेकर जी.डी बख्शी ने कहा कि, बांग्लादेश को केप्चर कर हिंदू देश घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश से संघर्ष का समय आ गया है। बख्शी ने हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान पर भी नाराजगी जाहिर की। वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का नाम लिए बगैर निशाना साधाते हुए बख्शी ने महबूबा मुफ्ती को आस्तीन के सांप की जीती जागती मिसाल बताया है।
अग्निवीर पर एक बार फिर विचार की जरूरत- बख्शी
वहीं, जनरल बख्शी ने अग्निवीर भर्ती योजना पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। जनरल बख्शी ने कहा कि 4 साल में ना तो कोई जवान देश के लिए तैयार होता है और ना ही 4 साल में उसके अंदर देश और फौज के प्रति बॉन्डिंग पैदा होती है। बख्शी ने कहा कि देश के लिए लड़ने और फौज के प्रति समर्पण के लिए लंबे कार्यकाल की जरूरत होती है। लिहाजा अग्निवीर योजना पर एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है। आपको बता दें कि, पराक्रम फॉउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जी.डी बख्सी जबलपुर पहुंचे थे।
More Stories
बाणसागर महाविद्यालय अब कहलायेगा शहीद गोविंद प्रसाद मिश्रा महाविद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राज्य मंत्री ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
प्रदेश में पचमढ़ी सबसे ठंडा, मंडला और डिंडौरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही, चार दिन और जूझना होगा कड़ाके के जाड़े से