चंडीगढ़
पंचायत चुनाव से जुड़े मामले की पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। कोर्ट में आज पंचायत चुनाव से जुड़े 100 से ज्यादा मामलों की सुनवाई होनी थी। सुनवाई में देरी का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि बुधवार को कोर्ट ने करीब 250 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी पर इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। बता दें कि राज्य में फिलहाल 13937 ग्राम पंचायतें हैं, जिन पर चुनाव हो रहे हैं। चुनाव तक सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं चुनाव के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

More Stories
PPC 2026: परीक्षा का तनाव होगा दूर, छात्रों से पीएम करेंगे सीधा संवाद; 12 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन जारी
यात्रियों के लिए बड़ी राहत: रेलवे ने 2 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, 8 राज्यों को होगा फायदा
अगस्ता वेस्टलैंड केस में बड़ी राहत: ईडी मामले में क्रिश्चियन मिशेल को रिहाई का आदेश