मंडला
कान्हा टाइगर रिजर्व में दिनांक 25.08.2024 को श्री शंकराचार्य स्वरूपानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री शंकराचार्य इन्स्टीट्यूड ऑफ मेडिकल साईन्सेस, भिलाई अभिषेक आई मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च, भिलाई के द्वारा कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला के अन्तर्गत मुक्की परिक्षेत्र में स्थित वन औषधालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के कर्मचारियों, उनके परिवार एवं समीपस्त ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। जिसमें लाभार्थी मरीजो की कुल संख्या 440 है।
कान्हा टायगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री एस.के.सिह. ने बताया कि आज की इस स्वास्थ्य शिविर में भी शंकराचार्य स्वरूपानंद फाउंडेशन के डॉक्टर टीम एवं कान्हा के स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More Stories
नववर्ष पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में उमड़े एक लाख से अधिक श्रद्धालु, VIP प्रोटोकॉल बंद
स्वास्थ्य मानकों में निरंतर सुधार और स्वास्थ्य सेवाएं हो रही हैं व्यापक एवं सुदृढ़: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
नए साल में एमपी सरकार की बड़ी सौगातें: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना