मुंबई
कपिल शर्मा के “कॅप्स कैफे” पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है। यह तीसरी बार है जब कॉमेडियन के कनाडा स्थित कैफे को निशाना बनाया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू (नेपाली) ने गोलीबारी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
तीन राउंड फायरिंग
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे पर कम से कम तीन राउंड गोलियां चलाई गई हैं। हालांकि किसी के भी घायल होने की खबर नहीं आई है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोली चलने के कुछ पल बाद का दृश्य दिखाई दे रहा है। ऐसे में स्थानीय पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
सर्रे में है कैफे
कपिल का कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में है। यह कपिल का पहला कैफे है जिसके जरिए उन्होंने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है। बता दें कि जब कपिल ने अपने कैफे की ओपनिंग की अनाउंसमेंट की थी तब सभी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी। लोग भी वहां जाने के बाद कैफे की तारीफ कर रहे थे।

More Stories
मां बनने के बाद कियारा ने वजन को लेकर जताई चिंता, बिकिनी सीन करने से किया इनकार!
₹30,000 करोड़ की संजय कपूर संपत्ति पर घमासान, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित
आंखों में आग, चेहरे पर बेखौफ अंदाज़—रश्मिका मंदाना का अब तक का सबसे दमदार अवतार