गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम जारी किया

मोरबी

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) आज (09 मई) सुबह 9 बजे 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.85% रहा है. बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम एक साथ जारी किया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अभी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 12वीं साइंस का एग्जाम 1,11,132 स्टूडेंट्स ने दिया था, जिनमें से 91,635 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. A1 ग्रेड में 1,034 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट

    साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत- 82.85%
    जनरल स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत- 91.93

साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत- 82.35 %

साइंस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत- 83.53

इस साल गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मोरबी जिले का रहा है. इस साल 12वीं जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत रहा है. जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 82.45 प्रतिशत रहा है. छोटाउदेपुर जिले के बोडेली का रिजल्ट सबसे कम रहा है. बोडेली में 47.98 फीसदी रिजल्ट है. पिछले साल लिमखेड़ा का रिजल्ट सबसे कम यानी कि 22 प्रतिशत था.

कितने अंक पर मिलता है कौन-सा ग्रेड

इस साल परीक्षा दे चुके चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को A1 ग्रेड दिया गया है. वहीं, 90 से 80 प्रतिशत के बीच अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को A2 ग्रेड मिला है. 71 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को B1 ग्रेड मिला है. वहीं, 70% से 61% के बीच अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को B2 ग्रेड मिला है.

साल     पास प्रतिशत
2024     साइंस- 82.85%
2023     83.22%
2022     72.02%
2021     100%
2020     71.34%
2019     71.9%

जुलाई में हो सकता है गुजरात बोर्ड 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम

इस परीक्षा में जो छात्र एक-दो विषय में फेल हो गए हैं या किसी विषय में अपने अंक सुधारना चाहते हैं तो कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर आवेदन करना होगा. इस परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड अलग से जारी करेगा. अगर छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं तो इस परीक्षा का रिजल्ट आने तक उनकी मार्कशीट होल्ड की जाएगी. कंपार्टमेंट एग्जाम में भी अगर कोई  छात्र फेल हो जाता है तो उसे फेल मार्कशीट ही प्राप्त होगा. अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है तब भी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अनुमान है कि यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स 2024 का रिजल्ट गुजरात बोर्ड ने एक ही दिन में घोषित किया है. बता दें कि गुजरात बोर्ड ने 12वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की थी. बीते वर्षों के मुकाबले इस साल गुजरात बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट एक से तीन हप्ते पहले घोषित किया है. साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस बार अब तक का श्रेष्ठ रिजल्ट घोषित हुआ है.