शेयर मार्केट में हरियाली, सेंसेक्स 81000 के करीब, निफ्टी 24700 के पार

मुंबई

 सेंसेक्स अभी 392 अंक ऊपर 80817 पर है। जबकि, निफ्टी में 123 अंकों की उछाल के साथ 24696 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ, इंडसइंड बेंक, एचडीएफसी लाइफ और बीपीसीएल हैं। वहीं ओएनजीसी, एयरटेल, सिप्ला, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर में हैं।

शेयर मार्केट की शुरुआत आज शानदार रही। मंगलवार 20 अगस्त को बीएसई सेंसेक्स 297 अंकों की उछाल के साथ 80722 और एनएसई का निफ्टी 76 अंकों की तेजी के साथ 24648 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में बीपीसीएल 2.36 पर्सेंट की तेजी के साथ टॉप पर था। इसके बाद टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक थे, जिनमें एक पर्सेंट से अधिक की तेजी थी। अल्ट्राटेक सीमेंट भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में था। टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, एयरटेल, सिप्ला, एचसीएल टेक और आईटीसी कैसे स्टॉक्स थे।

ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद आज यानी मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 के हरे निशान के साथ खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में रौनक रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार ने टेक स्टॉक्स के नेतृत्व में रातोंरात रैली की। वहीं, आज गिफ्ट निफ्टी 24,655 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 65 अंकों का प्रीमियम। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली और मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ था। सेंसेक्स 12.16 अंक या 0.02% की गिरावट के साथ 80,424.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 31.50 अंक या 0.13% 24,572.65 पर बंद हुआ।