
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की
भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का उज्जैन आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री आज उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुँचे और पूजा-अर्चना की।
राज्यपाल पटेल ने नंदी द्वार संकुल में 'प्रचंड' का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें महाकाल महालोक परिसर का अवलोकन कराया। महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल ने उन्हें स्मृति- चिन्ह भेंट किया। उज्जैन से इंदौर रवाना होते समय प्रधानमंत्री प्रचंड को भावभीनी विदाई दी गई। जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विजन@2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हुआ एम.ओ.यू.
प्रदेश के गाइड्स ने हैरिटेज वॉक में धरोहरों से जाना भोपाल का गौरवशाली इतिहास
कलेक्टर नेहा ने मारव्या पत्रकारों के बिना अनुमति कलेक्ट्रेट में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, अब लिया यू-टर्न