
भोपाल
मध्य प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अच्छी खबर है। आंगनबाड़ी वर्कर्स का 2 लाख का बीमा सरकार कराएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर का लाभ देने का फैसला लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दुर्घटना मृत्यु पर 2 लाख और आंशिक अपंगता पर एक लाख रुपए की राशि का बीमा कवर होगा।
दोनों बीमा योजना का क्रियान्वयन आंगनबाड़ी , मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय जमा किए जाने वाले बैंक खाते से संबंधित बैंक शाखा द्वारा किया जाएगा। बीमा योजना की प्रीमियम राशि आंगनबाड़ी वर्कर्स की सहमति से काटी जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को 436 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम के भुगतान करना होगा।
इस आयु वर्ग को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 59 आयु वर्ग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 रुपए प्रति हितग्राही वार्षिक प्रीमियम भुगतान से दुर्घटना एवं मृत्यु के और स्थाई पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख का प्रावधान रहेगा।
More Stories
धार : 2100 करोड़ से बनेगा ‘पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क’, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आईईएचई), भोपाल में नवीन सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम
सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी