सागर
सागर में पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसानों से उचित मूल्य पर खरीद कर रखे गए गेहूं को पानी से भिगोया जा रहा है, ताकि उसका वजन बढ़ जाए। जिसके बाद इसे सरकारी वेयर हाउस भेजा जाए।
वायरल वीडियो सानोधा सेवा सहकारी समिति का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में किसानों से खरीदा हुआ गेंहू सरकारी वेयरहाउस भेजा जा रहा था, लेकिन इससे पहले बोरों में भरे गेंहू को पानी डालकर गीला किया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस समिति में कुछ विभागीय अधिकारी जांच करने भी पहुंचे थे। लेकिन, बाद में मामला रफा दफा कर दिया। मामले की जानकारी जिले के आलाधिकारी को होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई समिति पर नहीं की गई है।
भले ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह से इसके बारे में जानकारी नहीं है।

More Stories
रेलवे का बड़ा फैसला: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन का संचालन 7 और 9 दिसंबर से
होम गार्ड जवानों को मिलेंगे स्थायी आवास, सीएम ने स्थापना दिवस पर की बड़ी घोषणा
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल, MP में फंसे यात्री; शादी अटेंड करने के लिए ट्रेन पकड़ी, अगले 3 दिन तक नहीं होगी री-शेड्यूलिंग