नई दिल्ली
बैंक में सरकारी नौकरी की पाने की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आईडीबीआई बैंक की ओर से एग्जीक्यूटिव (सेल्स एन्ड ऑपरेशन) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 7 नवंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी कल से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 नवंबर तय की गई है।
क्या है योग्यता
आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को कंप्यूटर/ आईटी का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले एवं 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षितफ श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड कर दें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

More Stories
JEE Advanced 2025: 23 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, JoSAA काउंसलिंग सहित पूरी तारीखें यहां
MPPSC Assistant Professor Admit Card: नया रिवाइज्ड लिंक जारी, फिर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RPSC ने जारी किया 2026 में प्रस्तावित परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां देखें पूरा कार्यक्रम