मुंबई
एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बन गई हैं। गौहर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया।हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें खुशी-खुशी नाचती-झूमती दिखीं. गौहर खान ‘बिग बॉस 7’ की विनर रही हैं. वह सलमान खान की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. सलमान संग फिल्मों में भी काम किया है. गौहर ने साल 2009 में वाईआरएफ की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
23 अगस्त 1983 को महाराष्ट्र के पुणे में एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं गौहर खान पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और उनकी बड़ी बहन निगार खान भी एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. गौहर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें ‘मिस टैलेंटेड’ का खिताब मिला.
‘बिग बॉस 7’ की विनर बनी थीं गौहर खान
साथ ही वाईआरएफ की फिल्म ‘इशकजादे’ (2012) में भी अहम भूमिका निभाई. ‘इशकजादे’ में उनके आइटम नंबर ‘झल्ला वल्ला’ और ‘छोकरा जवां’ को खूब सराहा गया. गौहर ने 2013 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया और विजेता बनीं, जिससे उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ. इसके अलावा, वह ‘झलक दिखला जा’ और ‘तांडव’ (2021) जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं.
गौहर खान का कुशाल टंडन संग हुआ था ब्रेकअप
गौहर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह ‘बिग बॉस 7’ के सह-प्रतियोगी कुशाल टंडन के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. गौहर ने 25 दिसंबर 2020 को जैद दरबार से शादी की. 10 मई 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

More Stories
गोविंदा स्टार प्रचारक बने, एकनाथ शिंदे की टीम ने जारी की 40 सदस्यों की लिस्ट
मां बनने के बाद कियारा ने वजन को लेकर जताई चिंता, बिकिनी सीन करने से किया इनकार!
₹30,000 करोड़ की संजय कपूर संपत्ति पर घमासान, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित