इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने साल की पहली राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (सेट) में विषयों की संख्या बढ़ा दी। चार अतिरिक्त विषय और जोड़ दिए है, जिसमें कम्प्युटर साइंस, रक्षा व रणनीति अध्ययन, संगीत और गृह विज्ञान विषय रखे है। अब 24 विषयों के लिए दिसंबर में परीक्षा रखी गई है। आयोग ने अतिरिक्त विषय में फार्म भरने की तारीख 23 अप्रैल से रखी है। अभ्यर्थी 9 मई तक बिना विलंब शुल्क आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी पोर्टल पर अपलोड कर दी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना रखी है।
अब 23 अप्रैल से भर सकेंगे फार्म
राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की पहली अधिसूचना में रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग सहित विषय रखे थे। इन विषयों में अभ्यर्थियों को बिना विलंंब शुल्क 21 मार्च से 20 अप्रैल तक का फार्म भरने का समय दिया है।
9 मई तक भरने होंगे फार्म
तीन दिन पहले आयोग ने विषयों की संख्या बढ़ा दी। करीब चार नए विषय जोड़ दिए है। इनमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से 23 अप्रैल से 9 मई तक फार्म भरने के निर्देश दिए है। आयोग की गाइडलाइन के आधार पर सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पीजी में 55 व ओबीसी, एसटी-एससी उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट देते हुए 50 प्रतिशत अंकों होने की बात कहीं है।
वैसे ही पीएचडी धारक अभ्यर्थी जिन्होंने 1991 से पहले पीजी कर रखी है। उन्हें भी पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 15 दिसंबर को होने वाले परीक्षा में तीन घंटे के भीतर दो पेपर होंगे, जिसमें एक सामान्य और दूसरा चयनित विषय का पेपर होगा। अधिकारियों के मुताबिक 12 शहरों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम आदि शहर है।
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी