नरसिंहपुर.
शहर के बायपास रोड स्थित महर्षि स्कूल के पास सोमवार रात एक अनियंत्रित कार पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान कृष्णा तिवारी, अंश दुबे, सहज राजपूत और अर्णव जाट के रूप में हुई है।
जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दो किशोरों की नाजुक हालत को देखते हुए उनका सीटी स्कैन कराया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें लक्ष्मी नारायण अस्पताल रेफर किया गया। बचे दो घायलों का इलाज वर्तमान में जिला अस्पताल में ही चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सभी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है कि आखिर कार अनियंत्रित होकर कैसे पलटी।

More Stories
लाखों बैंक कर्मचारी ‘फाइव डे वीक’ के लिए सड़कों उतरे, 7 हजार से ज्यादा शाखाओं में हड़ताल के चलते तालाबंदी
पुलिस से बचने कपड़े बदल कर भागे आरोपी, इंदौर में महिला की हत्या में सरगर्मी से तलाशी
एम्स भोपाल में चेन स्नेचिंग, लिफ्ट का गेट खुलते ही महिला का मंगलसूत्र लेकर भागा चोर