इटारसी स्टेशन पर ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग: 190 यात्री पकड़े गए, ₹1.11 लाख जुर्माना वसूला

भोपाल
मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं अनियमित यात्राओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 25 अप्रैल 2025 को इटारसी स्टेशन पर सुबह 06:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक वाणिज्य विभाग द्वारा किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन श्री के.के. उइके, मुख्य टिकट निरीक्षक के नेतृत्व में 20 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किया गया। इस दौरान स्टेशन के सभी बाहर जाने वाले मार्गों की घेराबंदी की गई ताकि कोई भी यात्री बिना टिकट जांच के बाहर न निकल सके।

इस अभियान के अंतर्गत कुल 39 ट्रेनों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जांच के दौरान 104 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए, जिनसे ₹68,505/- की राशि वसूली गई। वहीं, 86 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे ₹43,175/- वसूले गए। इस प्रकार कुल 190 मामलों से ₹1,11,680/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह अभियान यात्रियों को जागरूक करने और टिकट नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस प्रकार के सघन चेकिंग अभियानों से न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए एक सुरक्षित, अनुशासित एवं स्वच्छ यात्रा अनुभव भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें। प्रतीक्षा सूची ई-टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। यात्री IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप अथवा UTS ऐप का उपयोग कर स्वयं टिकट बुक कर सकते हैं।