
पीड़ित आवेदक को तत्काल घर पहुंचा कर न्याय के लिए धरना जारी
सीधी
विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भाजपा नेता के द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाले आदिवासी युवक पर पेशाब से पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।
पीड़ित व्यक्ति को पिछले 24 घंटे से पुलिस ने कस्टडी में लेकर रखा है। विधायक पटेल ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर रहा पीड़ित आवेदक को अकारण 24 घंटे पुलिस की कस्टडी में क्यों रखा जा रहा है, उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस अधिकारी पीड़ित व्यक्ति पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं। यह अनैतिक एवं कदाचरण की श्रेणी में है।
विधायक पटेल ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि शीघ्र ही पीड़ित व्यक्ति को घर नहीं पहुंचा कर उन्हें न्याय नहीं दिया जाता तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
विधायक पटेल ने बताया कि पीड़ित को पुलिस द्वारा ले जाने के बाद से घर के सभी सदस्यों ने कुछ भी खाया पिया नहीं है। घर में दहशत का माहौल है सभी परेशान और बेहाल है। इस दुखद घटना से घर के सभी सदस्यों,आदिवासी समाज एवं ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।
विधायक पटेल के साथ आदिवासी नेताओं,समाजसेवियों एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली
माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा
ऐतिहासिक ग्वालियर किले का आधा हिस्सा निजी हाथों में, 5 साल सौंदर्यीकरण और देखरेख के लिए दिया गया