बीजापुर
गंगालूर परिक्षेत्र के ग्राम पदेडा में जमीन के अंदर दबाकर रखे अवैध सागौन वन विभाग ने जब्त किया. लकड़ी का बाजार मूल्य करीबन दो लाख रुपए आंका गया है. बुधवार को बीजापुर के वन विभाग एसडीओ देवेंद्र गौड ने टीम बनाई गई थी. टीम ने ग्राम पदेडा के तुलसी दुर्गम के घर में दबिश देकर 255 नग (3.048 घन मीटर) अवैध सागौन जब्त किया. लकड़ी की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग दो लाख रुपए आंकी गई है. कार्रवाई के दौरान मौके से पकड़े गए दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर जब्त लकड़ी को काष्टागार बीजापुर डिपो में भेजा गया. आगे की कार्रवाई जारी है.
बीजापुर वन विभाग के SDO देवेंद्र गौड़ ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हमने एक टीम गठित कर आरोपी के घर भेजा, और मौके से दबिश देकर लगभग 3 घन मीटर की लकड़ी पकड़ा है, जिसका मार्केट वेल्यू लगभग 2 लाख रुपए से ज्यादा है.
More Stories
बैगा बहुल ग्राम कन्नौज की प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
छत्तीसगढ़-बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में नेताओं की शराब-चिकन पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 4 को रंगे हाथ पकड़ा
छत्तीसगढ़-कोरबा में डीजल ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत और 4 घायल