इंदौर
इंदौर के विजयनगर इलाके में एक होटल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक युवक (फारुख खान) को पकड़ा गया है। युवक ने होटल में झूठा नाम (ब्रजेश) और पहचान दे रखी थी। कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोस्त के कागज लेकर होटल में रुका
युवक का नाम फारुख खान होने के कारण धार्मिक पहचान का मुद्दा सामने आया है। युवक ने होटल में झूठी पहचान देकर प्रवेश किया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें जानकारी मिली और हम तुरंत होटल पहुंचे। जब कागज जांचे तो हमारा शक सही निकला। फारुख ने बताया कि उसने अपने दोस्त ब्रजेश के कागज लेकर होटल में जमा किए थे। इसके बाद हमने युवक को पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
लव जिहाद के भी कई मामले सामने आ रहे
गौरतलब है कि इंदौर में लगातार पहचान छुपाने और पहचान बदलकर अपराध करने के मामले सामने आ रहे हैं। लव जिहाद के मामले में भी पिछले एक साल के अंदर कई केस दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

More Stories
सत्य बोलना और धर्म पालन के मूल्य ही व्यक्ति की वास्तविक पूँजी : राज्यपाल पटेल
रीवा की 6 साल की बच्ची का लिवर फेल, एयर एंबुलेंस ने तुरंत भोपाल AIIMS पहुंचाया
इंदौर में एबी रोड का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी रोड रखा गया, भाजपा महापौर ने किया ऐलान