
बिलासपुर
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद -रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 27 जून, तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर 29 अगस्त, तक किया गया है।
यह गाड़ी 07051 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 01, 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई, को तथा 05, 12, 19, एवं 26 अगस्त, को चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 04, 11, 18 एवं 25 जुलाई को तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अगस्त को चलेगी। इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 03 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
More Stories
मनेन्द्रगढ़ में अवैध कारोबारियों पर जल्द होंगी पुलिस की सख्ती
बंटी-बबली स्टाइल में 150 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड दिल्ली से गिरफ्तार
मुख्यमंत्री साय का छिंदिया गांव में आकस्मिक दौरा, सुशासन तिहार के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद