वाशिंगटन.
टेस्ला के सीईओ और डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक एलन मस्क भी भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हो गए हैं। मस्क ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत ने एक दिन में ही 64 करोड़ वोट गिन डाले और कैलिफोर्निया में चुनाव के 15 दिन बाद अब भी काउंटिंग हो रही है। एक्स पर एक यूजर ने कहा था कि ट्रंप ने अपने विभागों का बंटवारा कर दिया है और कैलिफोर्निया में अब तक गिनती ही की जा रही है। इसके बाद एक अन्य यूजर ने कहा कि भारत में धोखाधड़ी करना चुनाव का पहला लक्ष्य नहीं है। इसीलिए एक दिन में ही 640 मिलियन वोट गिन लिए।
अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव करवाए गए थे। ऐसे में चुनाव को 18 दिन हो गए हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में अब भी 2 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती बाकी है। अमेरिका के चुनावों के बाद रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया गया है। रिपब्लिकन पार्टी ने 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल कर लिए हैं। जबकि बहुमत के लिए 270 ही इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत थी।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के 266 इलेक्टोरल वोट हािल हुए थे। फिलहाल जो बाइडेन ही अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। 20 जनवरी को कैपिटल हिल पर सत्ता का हस्तांतरण किया जाएगा और डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस में प्रवेश करेंगे। एलन मस्क की यह टिप्पणी मायने इसलिए भी रखती है क्योंकि वह अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ थे। वहीं कुछ दिन पहले ही उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने दावा किया था कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। चुनाव बैलेट पेपर्स से ही होने चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करना आसान होता है। चुनाव आयोग ने बताया था कि इस बार लोकसभा चुनाव में 64.2 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे। चुनाव आयोग ने बताया कि यह विश्व रिकॉर्ड था। सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गना और ईयू के 27 देशों के मतदाताओं के ढाई गुना मतदाताओं ने भारत में मतदान किया था।
More Stories
तीसरा विश्व युद्ध मैदान पर नहीं साइबर युद्ध के रूप में लड़ा जाएगा : अथोस सैलोम
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में
सीरिया में नवंबर से अब तक 11 लाख लोग हुए हैं विस्थापितः UN