अनूपपुर
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उपसंभाग कोतमा के वितरण केन्द्र बिजुरी अंतर्गत ग्राम लोहसरा फीडर में स्थित स्टेडियम के ऊपर से गुजरी हुई 33 के.व्ही. लाइन शिफ्ट करने एवं रखरखाव करने हेतु मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 05 अगस्त को 132 के.व्ही. उपकेन्द्र कोतमा से निकलने वाली 33 के.व्ही. बहेराबांध कॉलरी एवं बिजुरी उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले बिजुरी टाउन एवं सभी ग्राम की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

More Stories
ग्रेटर भोपाल की तैयारी: अहमदाबाद की तर्ज पर 10,000 वर्ग किमी में फैलेंगे विकास कार्य, 1756 गांव होंगे शहर में शामिल
2500 करोड़ की 130 किमी रेल लाइन का काम शुरू, 4 टनल और 361 पुल-पुलिया बनेंगे
इंदौर के आयुर्वेदिक कॉलेज में 220 कैंसर मरीजों को मिली ओजोन थेरेपी, जीवन में नई ऊर्जा का अहसास