इस्लामाबाद
सऊदी अरब और अन्य तमाम मुस्लिम देशों के साथ ही पाकिस्तान में भी बुधवार को ही ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर पाकिस्तान के नेताओं ने एक तरफ पूरे देश को ईद की बधाई दी तो वहीं पूरी इस्लाम कौम का जिक्र करते हुए फिलिस्तीन और कश्मीर का मुद्दा भी उठा दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि ईद के मौके पर हमें जश्न के साथ ही उन 33 हजार मुसलमान भाइयों को भी याद रखना चाहिए, जिन्होंने गाजा में जान गंवा दी। इसके अलावा अब भी लाखों लोग ईद पर वहां भुखमरी के शिकार हैं। जरदारी ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि फिलिस्तीनी भाई बहनों के हम साथ हैं।
जरदारी ने इस मौके पर कश्मीर का भी जिक्र किया और कहा कि हमारा उन लोगों को समर्थन है। उनके अलावा पीएम शहबाज शरीफ ने भी कश्मीर और फिलिस्तीन का जिक्र किया। शहबाज शरीफ ने कहा, 'ईद के इस जश्न में फिलिस्तीन और कश्मीर के अपने भाई-बहनों को न भूलें। हम उन्हें राहत मिलने की प्रार्थना करते हैं।' इस मौके पर पाकिस्तान के नेताओं ने दुनिया के मुसलमानों से एकजुटता की अपील भी की। इसके अलावा फिलिस्तीन के लोगों पर जारी संकट से उन्हें निकालने की अपील भी की।
शहबाज शरीफ ने इस्लामिक उम्मा की बात करते हुए कहा, 'अपनी दुआएं कश्मीरी और फिलिस्तीनी लोगों के साथ रखें। आज भी इन लोगों को क्रूरता और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। आज भी बेगुनाह फिलिस्तीनियों का खून बहाया जा रहा है। आइए, सब लोग मिलकर इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं।' बता दें कि पाकिस्तान अकसर अपने आतंरिक मामलों और चुनाव में भी कश्मीर का जिक्र करता रहता है। महंगाई, गरीबी की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बरगलाने के लिए भी वहां के नेता अकसर कश्मीर का मुद्दा उठाते हैं। इसके अलावा कश्मीर को इस्लाम से जोड़कर लोगों को उकसाने की कोशिश करते हैं।
More Stories
तीसरा विश्व युद्ध मैदान पर नहीं साइबर युद्ध के रूप में लड़ा जाएगा : अथोस सैलोम
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेते ही अवैध प्रवासियों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में
सीरिया में नवंबर से अब तक 11 लाख लोग हुए हैं विस्थापितः UN