
जयपुर
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में राजस्थान, गुजरात और दिल्ली में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 2700 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी बताई जा रही है। एजेंसी की टीमें तीनों राज्यों के करीब 24 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चला रही हैं।
नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी का मामला
सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी “नेक्सा एवरग्रीन” नामक प्रोजेक्ट से जुड़ी है, जिसमें निवेशकों को फ्लैट, जमीन या अधिक मूल्य पर रकम लौटाने का झांसा देकर बड़ी धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि निवेशकों से अरबों रुपए एकत्र कर बाद में रकम हड़प ली गई।
राजस्थान पुलिस ने पहले ही दर्ज की थी एफआईआर
इस घोटाले से संबंधित कई एफआईआर राजस्थान पुलिस पहले ही दर्ज कर चुकी है। अब ईडी इस पूरे मामले की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है और इसमें बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
सीकर, जयपुर, जोधपुर समेत कई जगहों पर छापे
ईडी की टीमें राजस्थान के सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, गुजरात के अहमदाबाद और दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। एजेंसी को इस दौरान कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह छापेमारी अभी जारी है और आने वाले दिनों में मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़े कई और चेहरों का पर्दाफाश हो सकता है।
More Stories
धान और मक्का पर अब मिलेगा ₹98,400 तक बीमा! आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई
पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम बदले जाने की मांग पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता – ‘जनता की यही है इच्छा’
भारी बारिश में मकान ढहने से महिला की मौत, गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब