भारत-रूस बिज़नेस फोरम में भरोसे की गूंज: मोदी बोले—रिश्तों की सबसे बड़ी ताकत ‘विश्वास’, पुतिन ने सराहा भारत का तेज़ विकास

नई दिल्ली
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस बिजनेस फोरम में हिस्सा लिया।भारत-रूस बिज़नेस फोरम में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन का आज इतना बड़ा प्रतिनिधिमंडल लेकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना बहुत महत्वपूर्ण रहा। मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूँ। आप सभी के बीच आकर, इस फोरम में शामिल बनकर अपने विचार शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। 

भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच FTA पर बातचीत शुरू हो गई है… चाहे बिज़नेस हो या डिप्लोमेसी, किसी भी साझेदारी की नींव आपसी विश्वास है। यही विश्वास भारत-रूस संबंधों की सबसे बड़ी ताकत है। PM नरेंद्र मोदी कहा ने "राष्ट्रपति पुतिन और मैंने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार के लिए $100 बिलियन के लक्ष्य को पार करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन कल से राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी बातचीत और हम जो क्षमता देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें 2030 तक इंतजार करना होगा। हम उस लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और मेरा आत्मविश्वास बढ़ रहा है। टैरिफ और नॉन-टैरिफ बैरियर कम किए जा रहे हैं…पिछले 11 सालों में भारत में हमने जिस स्पीड और स्केल पर बदलाव हासिल किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ। 

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के प्रिंसिपल पर चलते हुए, भारत तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारा इरादा पहले से कहीं ज़्यादा मज़बूत है, और हम अपने लक्ष्यों की ओर बहुत कॉन्फिडेंस और तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहे हैं। GST में नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म और कम्प्लायंस में कमी, बिज़नेस को आसान बनाने के लिए उठाए गए कदम हैं। मोदी ने कहा, "डिफेंस और स्पेस को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया है। इससे इन सेक्टर में नए मौके बने हैं। अब हम सिविल-न्यूक्लियर सेक्टर में भी नई संभावनाओं के दरवाज़े खोलने जा रहे हैं। यह सिर्फ़ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म नहीं है, बल्कि माइंडसेट रिफॉर्म है। इन रिफॉर्म के पीछे एकमात्र संकल्प एक डेवलप्ड इंडिया है।"

"मैं हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कुछ आइडिया देना चाहूंगा। सबसे पहले, लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, आज की मीटिंग में, प्रेसिडेंट पुतिन और मैंने अपनी कनेक्टिविटी की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। हम INSTC, या नॉर्दर्न सी रूट, यानी चेन्नई-व्लादिवोस्तोक कॉरिडोर पर आगे बढ़ने के लिए कमिटेड हैं। इस दिशा में जल्द ही प्रोग्रेस होगी। इससे ट्रांज़िट टाइम कम होगा, लागत कम होगी और बिज़नेस के लिए नए मार्केट खुलेंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी की पावर से, हम वर्चुअल ट्रेड कॉरिडोर के ज़रिए कस्टम, लॉजिस्टिक्स और रेगुलेटरी सिस्टम को कनेक्ट कर सकते हैं। इससे कस्टम क्लियरेंस तेज़ होगा, पेपरवर्क कम होगा और कार्गो मूवमेंट ज़्यादा आसान होगा।

इंडिया-रूस बिज़नेस फोरम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "…रूसी प्रतिनिधि मंडल सिर्फ़ एनर्जी के मामलों पर बात करने और तेल और गैस की सप्लाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने नहीं आया था। हम चाहते हैं कि भारत के साथ अलग-अलग क्षेत्र में हमारे कई तरह के रिश्ते बनें। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी प्राइवेट बातचीत में कई मौकों पर इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत के पास कई क्षेत्रों में बड़े और बढ़ते हुए मौके हैं, लेकिन अब तक उनका उतना इस्तेमाल नहीं हुआ है जितना दोनों देश चाहते हैं। यही वजह है कि हमने यह फोरम बुलाया।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहूंगा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत एक स्वतंत्र और संप्रभु नीति पर चल रहा है और साथ ही बहुत अच्छे रिज़ल्ट भी पा रहा है। आज, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। PM मोदी की अच्छी आर्थिक नीति और मेक इन इंडिया प्रोग्राम जैसे बड़े ऐतिहासिक पहल की वजह से, इंडिया टेक्नोलॉजी के मामले में संप्रभु बन रहा है। भारत के IT और फार्मा सेक्टर दुनिया में प्रमुख स्थान पर हैं। भारत-रूस बिजनेस फोरम में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "रूस फरवरी 2026 में भारत में होने वाले AI समिट में भाग लेने में रुचि रखता है।"